1. बजट-2020 का सार:
2. रुपया कहां से आता है:
3. रुपया कहां जाता है:
4. बजट की रूपरेखा:
5. आयकर संबंधी सुझाव:
आयकर दरों में लंबे समय बाद कटौती की गई है, हालांकि इसे वैकल्पिक रखा गया है।
टैक्स स्लैब में बदलाव को भारी राहत बताने वालों को ये भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि यदि नया टैक्स स्लैब चुना तो सेक्शन 10, सेक्शन 24, सेक्शन 80C, सेक्शन 80E, 80EEA, 80EEB, 80G और 80GG में मिलने वाली छूट का फ़ायदा नहीं मिलेगा।
याद रखिये, 80C में रियायत का मुख्य उद्देश्य ही यही था कि व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद के समय के लिए बचत कर ले और बुढ़ापे में उसे किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।
हमारे देश में पश्चिमी देशों की तरह सोशल सेक्यूरिटी नाम की कोई चीज़ नहीं है। यदि आप PPF, जीवन बीमा इत्यादि के रास्ते अपनी पेंशन का जुगाड़ नहीं करेंगे तो आने वाला समय भयावह होगा। कुल मिलाकर इनकम टैक्स में छूट के मामले में कान घुमाकर खींचने वाली बात है।
कुसुम गोस्वामी ‘किम’
बहोत अच्छा पोस्ट है सर आभारी🙏
बहुत-बहुत शुक्रिया 🙏
सच मे आप सर योग्य हैं आपकी पोस्ट बहोत अच्छी होती हैं🙏
कुछ अपनी इच्छाशक्ति और आप जैसे मित्रों का स्नेह और दुआओं का असर है बस …🙏 😃
नहीं सर यह सब बात तो अलग है, आप सच मे बहोत अच्छी पोस्ट डालते हो। आज से आपको सर ही कहूंगा मैं🙏
🙏🙏🙏
Very good information…
Thanks for your kind words of appreciation
Perfect mam
Thanks a lot for appreciation