तू काल है तू कृपाल है,
तू आदि है तू अंत है,
तू वेद है तू पुराण है,
तू आकाश है तू पाताल है,
तू अग्नि है तू रस की धार है,
तू सारे संसार में तुझ में सारा संसार है!
©® कुसुम गोस्वामी
🌺🌼सभी आदरणीय मित्रों को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं🌺🌼
देवों के देव महादेव हम सबकी मनोकामना पूर्ण करें🙏🙏🙏
🚩🚩हर हर महादेव🚩🚩

हर हर महादेव।🙏🙏
🙏🙏🙏